Latest:

INTERVIEW IN CIVIL SERVICES CAN BE GIVEN IN ANY LANGUAGE

सिविल सेवा की लिखित परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार हिन्दी के अलावा किसी अन्य भारतीय भाषा का चुनाव करते हैं वे उसी भाषा, हिन्दी या अंग्रेजी में साक्षात्कार दे सकेंगे। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मुंबई हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि अंग्रेजी में मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी अंग्रेजी, हिन्दी या किसी अन्य भारतीय भाषा का प्रयोग साक्षात्कार के दौरान कर सकते हैं। यह हलफनामा आइएएस की परीक्षा देने वाले चितरंजन कुमार
की जनहित याचिका के जवाब में दायर किया गया है। उन्होंने मौजूदा नियम को चुनौती दी थी कि यदि किसी उम्मीदवार ने लिखित परीक्षा अंग्रेजी में दी है, तो साक्षात्कार भी उसी भाषा में देगा। वर्ष 2008 की सिविल सेवा परीक्षा के लिखित भाग के लिए अंग्रेजी चुनने वाले कुमार हिन्दी में साक्षात्कार देना चाहते थे। वर्तमान नीति के अनुसार जिन उम्मीदवारों को आवश्यक भारतीय भाषा के पेपर से छूट मिलती है, वे केवल अंग्रेजी या हिन्दी में ही साक्षात्कार दे सकते हैं। हलफनामे में कहा गया है कि मुद्दे पर विचार के लिए खास तौर पर गठित विशेष समिति ने यह सिफारिशें की हैं। इसे यूपीएससी ने स्वीकार कर लिया और इन्हें सरकार को भेज गया है। सरकार का मत जानने के बाद यूपीएससी आवश्यक परिवर्तन करेगा।
Related Posts : centregovt, UPSC
INTERVIEW IN CIVIL SERVICES CAN BE GIVEN IN ANY LANGUAGE
घर बैठे ही लीजिए शास्त्री की डिग्री
आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय हुआ दोगुना
NO INCOME TAX RETURN UP TO 5 LAKH SALARY NOTIFICATION
Related Posts Widget[?]
SOURCE:DAINIK JAGRAN


Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.



0 comments:

Post a Comment

Like us on facebook