हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के डीएड प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 96.43 फीसदी रहा है। परिणाम 6 जुलाई को घोषित होंगे। बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि नतीजे 6 जुलाई को बीएसएनएल मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से 12501122 एवं बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हेल्पलाइन नं. 01664-254000 पर प्रात: 7 बजे से उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने रि-अपीयर/कंपार्टमेंट, फेल/पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे परीक्षा शुल्क 500 रुपये प्रति छात्र की दर से आवेदन पत्र बिना विलंब शुल्क 26 जुलाई, 100 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क सहित 3 अगस्त, 300 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क सहित 10 अगस्त तथा 1000 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क सहित 9 सितंबर तक जमा करा सकते हैं।
TO SEE UR RESULT CLICK BELOW
D.Ed Examination First Semester RESULT April 2011
Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.
0 comments:
Post a Comment