संता रो रहा था! बंता: तुम क्यों रो रहे हो?
संता: मेरी मुर्गी मर गई है!
बंता: इतना तो मैं अपने बाप के मरने पर भी नहीं रोया था!
संता: तुम्हारा बाप कौनसा अंडे देता था!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
संता ने पढ़ा, `बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीदी`!
संता: इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है, फालतू में पैसे दिये!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
अगले दिन संता की बेटी भाग जाती है!
संता: लड़की ने काम तो गलत किया पर थी वो ज्योतिषी!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
संता: कुंवारों के लिये `एलपेनलिबे`, जी ललचाये रहा न जाये और शादीशुदा के लिये `क्लोर्मिंट`, दुबारा मत पूछना!.
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
पिता: तेरी माँ कहाँ है?
संता: वो तो मर गई!
पिता: तो तुमने बताया क्यों नहीं?
संता: मैंने सोचा आपको सर्प्राइज़ दूंगा!
संता माइक्रोसोफ्ट के ऑफिस में इण्टरव्यू के लिये गया!
इन्टर्व्यूअर: जावा के 4 वर्जन बताओ?
संता: मर जावा, मिट जावा, लुट जावा और सदके जावा!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
संता बैंक में जा कर सों गया! क्योंकि उसने विज्ञापन में पढ़ा था कि यहाँ सोने पर लोन मिलता है!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
गब्बर: आज मैंने बसंती को नहाते हुए देखा!
वीरू: कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा!
गब्बर: अरे गधे मैं नहा रहा था और बसंती जा रही थी!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
प्यार हुआ इकरार हुआ है;
प्यार से फिर क्यूँ डरता है दिल;
…
.
क्यों न डरे दिल?
…
…
क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,
सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
बंता: सुना है बुढापा बहुत बुरी बिमारी है!
संता: हाँ यार! कल इसी बीमारी से 6 बच्चे मर गए!
------------------------------ Please Do Not Copy-End-----------------------------------------------
संता: तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना है?
बंता: हाँ यार!
संता: तो फिर इसमें विन्डोज़ हटवा कर दरवाज़ा इंस्टाल करवा ले!
Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.
|
0 comments:
Post a Comment