Latest:

एफडीआई पर संसद ठप, हंगामा जारी

रिटेमेएफड‍ीआसरकाविपक्बीजारगतिरोखत्होननानहीरहहैजहासरकाअपननिणर्अडिवहीविपक्किसक‍ीमपीछनहीहटनचाहताबुधवासंसमेलगातार सातवेदिकानहीसकालोकसभराज्यसभदोनोजगविपक्षपार्टियोसरकाफैसलवापलेनलिदबाबनायाहंगामथमता न देसंसपहलप्रश्नकाल ‍बामेदिनभलिस्थगिदियगया

गुरुवार को भारत बंद : अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामबिहारी मिश्रा ने 1 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की है। बंद के दौरान देश के सभी छोटे, बड़े और खुदरा व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे। बंद को भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके समेत सभी बड़े दलों का समर्थन प्राप्त है।

प्रणब की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक : खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर विपक्ष और संप्रग सरकार के कुछ घटक दलों के भारी विरोध के बीच वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की और उन्हें खुदरा क्षेत्र समेत अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और उनकी राय जानी।

हमें भी गिनती आती है : एफडीआई के विषय पर सरकार के पास संसद में बहुमत नहीं होने संबंधी विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के बयान पर टिप्पणी करते हुए विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का यह कहना ठीक नहीं है। जो गिनती उन्हें आती है, वही गिनती हमें भी आती है।

सोनिया से मिले प्रणब : रिटेमें एफडीआई की अनुमति के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस बारे में उनसे विचार-विमर्श किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी और सोनिया गांधी में लगभग दस मिनट चर्चा हुई। (एजेंसियां)



Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.



0 comments:

Post a Comment

Like us on facebook