Latest:

रोहित शर्मा ने वादा निभाया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम वनडे में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत को जीत दिलाई। एक समय लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन रवि रामपाल ने अप्रत्याशित रूप से भारतीय गेंदबाजों का भुर्ता बनाते हुए वेस्टइंडीज की पारी को उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां से वह जीत के बारे में सोच सके।




वेस्टइंडीज ने भारत के पहले तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पैवेलियन भी लौटा दिया, लेकिन वे रोहित और विराट से पार नहीं पा सके। हालांकि विराट और रोहित कई मौकों पर आउट होते होते रह गए। किस्मत ने दोनों का भरपूर साथ दिया। दोनों बल्लेबाज लगातार चूक रहे थे, लेकिन क्रिकेट में बीट करने के कोई अंक नहीं मिलते। महत्वपूर्ण यह है कि भारत ने मैच पांच विकेट से जीता।

रोहित जब मैदान में उतरे तब भारत ने 17वें ओवर में तीन विकेट खोकर 84 रन ही बनाए थे। यहां से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भारत पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन विराट और रोहित ने 27.3 ओवरों में 163 रन जोड़कर भारत को सिरीज में 2-0 से बढ़त दिला दी। विराट 123 गेंदों में 14 चौकों के साथ 117 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रोहित 98 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों के साथ 90 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा ने कटक में पिछले मैच में 72 रनों की पारी खेलकर करीबी मैच में भारत को जिताया था, लेकिन लक्ष्य के पास आकर वे आउट हो गए थे। तब दसवें और ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाजों ने भारत को रोमांचक जीत दिलवाई थी। इस पर रोहित ने कहा था कि लक्ष्य के पास आकर आउट होना उनकी गलती थी और अब वे इस तरह कि गलती नहीं करेंगे। विशाखापट्टनम में भी रोहित ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और नाबाद 90 रनों की पारी खेलकर भारत को विजय दिलाकर ही दम लिया। इस तरह रोहित ने अपना वादा निभाया।



Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.



0 comments:

Post a Comment

Like us on facebook