Latest:

वनडे क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के पांच श्रेष्ठ शतक


वीरेंद्र सहवाग ने इन्दौर वनडे में दोहरा शतक जमाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। सहवाग जिस शैली से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखकर क्रिकेट प्रेमियों को मालूम था कि यकीनन सहवाग ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं और उन्होंने यह कर दिया। वनडे क्रिकेट में सहवाग ने 15 शतक जमाए हैं, उनमें से उनके की पांच श्रेष्ठ शतक पर एक नजर।


219 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, इन्दौर


सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 का दिन को वनडे क्रिकेट में सुनहरी अक्षरों से दर्ज कर दिया। 149 गेंदों में 25 चौके और सात छक्कों की मदद से सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के 65 प्रतिशत रन तो चौकों और छक्कों से बनाए। यह पारी न केवल सबसे ज्यादा रनों का विश्व रिकॉर्ड है, बल्कि सहवाग की आक्रमक बल्लेबाजी के लिहाज से भी श्रेष्ठ है।



Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.



0 comments:

Post a Comment

Like us on facebook