कपिल ने 'आजतक' के एक विशेष कार्यक्रम में कहा इस उम्र में ईशांत को अपनी चोट छुपाने की जरूरत क्या है जबकि मीडिया का इतना दबाव है और हर बात पर सबकी नजदीकी नजर है।
उल्लेखनीय है कि ईशांत के टखने में चोट है और वह भारत के पहले अभ्यास मैच में मात्र 5.3 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें चल रही हैं और उनका 26 दिसंबर से होने वाले 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है।
इस बीच इसी कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने दावा किया कि उन्हें उनके सूत्रों से पता चला है कि बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ईशांत के कवर के तौर पर अगले 24 घंटे में ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
कपिल ने कहा ईशांत का पहले अभ्यास मैच में 5.3 ओवर ही डालना निश्चित रूप से चिन्ता की बात है। भारतीय प्रशंसकों को अपने खिलाड़ी की फिटनेस की स्थिति जानने का हक है। यह अच्छा है कि उन्हें फिट होने के लिए समय और विश्राम दिया गया है ताकि वह फिट हो जाएं लेकिन यदि उनकी चोट गंभीर है तो मुझे भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग को लेकर चिंता होने लगी है।
गांगुली ने कहा कि यदि ईशांत पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो उन्हें पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में नहीं होना चाहिए। यह एक लम्बा दौरा है और यदि ईशांत के टखने में पीड़ा है तो उन्हें पहले टेस्ट में विश्राम दिया जाना चाहिए।
मेलबोर्न में पहले टेस्ट में कमेंटेटर की भूमिका निभाने जा रहे गांगुली ने कहा सिरीज का पहला टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप 50 फीसदी फिटनेस के साथ किसी गेंदबाज को खेला नहीं सकते। इससे टीम पर भारी दबाव आ जाएगा। हम इंग्लैंड में भी देख चुके है कि किस तरह लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में जहीर खान को चोट के कारण बीच में ही हटना पड़ा था और भारत फिर इस झटके से उबर नहीं सका था
गांगुली ने साथ ही कहा भारतीय टीम प्रबंधन चाहे वह कप्तान हो या चयनकर्ता, को तत्काल फैसला लेना होगा। यदि इशांत पूरी तरह फिट नहीं है और उनके उबरने की संभावना कम है तो उन्हें तुरंत वापस भेजा जाना चाहिए। इस बीच पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता यशपाल शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए चयनकर्ताओं को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
यशपाल ने कहा चयनकर्ता खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर एनसीए की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करते हैं। ईशांत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में चयन के लिए जरूर हरी झंडी मिली होगी तभी उन्हें चुना गया।
Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.
|
0 comments:
Post a Comment