हाइड्रोजन से चलने वाला दुनिया का पहला ऑटो रिक्शा राजधानी में चल रहे 11वें दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिपहिया वाहन अल्फा को विकसित कर हाइड्रोजन चालित बनाया गया है।
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक संगठन के तहत काम करने वाली तुर्की की संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर हाइड्रोजन एनर्जी टेक्नोलॉजी के सहयोग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संयोजन में हाइड्रोजन चालित ऑटो रिक्शा की परियोजना तीन वर्ष में पूरी की गई है।
इसे पेश करते हुए यूएनआईडीओ आईसीएसईटी के प्रबंध निदेशक मुस्तफा हतिपोग्लू ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य वाहनों को हाइड्रोजन से चलने के योग्य बनाना है। हाइड्रोजन कार्बन मुक्त ईंधन है और इससे सभी प्रकार का प्रदूषण समाप्त हो जाएगा।
इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के पवन गोयनका ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने के योग्य 15 वाहन बनाए गए हैं। गौरतलब है कि इस बार के ऑटो एक्सपो में नई और पर्यावरण अनुकूल तकनीक दिखाने पर जोर है।
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक संगठन के तहत काम करने वाली तुर्की की संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर हाइड्रोजन एनर्जी टेक्नोलॉजी के सहयोग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संयोजन में हाइड्रोजन चालित ऑटो रिक्शा की परियोजना तीन वर्ष में पूरी की गई है।
इसे पेश करते हुए यूएनआईडीओ आईसीएसईटी के प्रबंध निदेशक मुस्तफा हतिपोग्लू ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य वाहनों को हाइड्रोजन से चलने के योग्य बनाना है। हाइड्रोजन कार्बन मुक्त ईंधन है और इससे सभी प्रकार का प्रदूषण समाप्त हो जाएगा।
इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के पवन गोयनका ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने के योग्य 15 वाहन बनाए गए हैं। गौरतलब है कि इस बार के ऑटो एक्सपो में नई और पर्यावरण अनुकूल तकनीक दिखाने पर जोर है।
Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.
|
0 comments:
Post a Comment