जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद लाल किले से 9 बार देश को संबोधित करने वाले वे 9वें प्रधानमंत्री हैं। पेश है प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश :
* लाल किले पर फहराया तिरंगा, लाल किले पर 9वीं बार फहराया तिरंगा।
* प्रधानमंत्री ने किया सलामी गारद का निरीक्षण।
* लाल किले पर प्रधानमंत्री का भाषण।
* स्वतंत्रता दिवस लोकतंत्र की कामयाबी का दिन।
* दुनियाभर में आर्थिक संकट, आर्थिक संकट से भारत भी प्रभावित।
* मंदी से बचने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी।
* जीडीपी 6.5 प्रतिशत से ज्यादा का लक्ष्य।
* खराब मानसून ने बढ़ाई परेशानी।
* देश के पास अनाज का पर्याप्त स्टॉक।
* मनरेगा से 8 करोड़ लोगों को रोजगार।
* बच्चों में कुपोषण बड़ी चुनौति।
* साल भर में सरकार ने 51 हजार स्कूल खोले।
* अग्नि 5 का परीक्षण देश के लिए बढ़ी सफलता।
* राजीव गांधी बिजली विद्युतिकरण योजना से एक लाख गांवों को मिली बिजली।
* अगले पांच सालों में हर घर को बिजली का लक्ष्य।
* लाखों किसानों को कम ब्याज पर मिल रहा है कर्ज।
* 12 करोड़ बच्चों को मिड डे मिल।
* गरीबों को दवाएं मुफ्त देने की योजना पर काम जारी।
* रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
* स्कील डेवल्पमेंट अथॉरिटी बनेगी। पांच साल में आठ करोड़ लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग।
* विदेशी निवेश पर कड़े फैसले लेंगे।
* आधार कार्ड के लिए अब तक 20 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
* राजीव आवास ऋण योजना शुरू करेंगे। घर बनाने के लिए ब्याज में छूट देंगे।
* हर गांव में पहुंची बैंक। 2 साल में हर घर में होंगे बैंक खाते। बैंक से देंगे बुजुर्गों को पेंशन।
* आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत।
* नक्सलवाद अभी भी गंभीर समस्या।
* असम में हुई हिंसा निंदनीय, ऐसी घटनाएं फिर नहीं होने देंगे।
* मंगल ग्रह पर यान भेजेगा भारत।
* देश के अंदर कई ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जो हमारे आर्थिक विकास में बाधा पहुंचा रही हैं।
* आम राजनीतिक सहमति के अभाव में हम तेज आर्थिक विकास के लिए देश में अनुकूल वातावरण नहीं बना पा रहे हैं।
* लोकसेवकों के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने तथा उसमें भ्रष्टाचार कम करने की कोशिशें जारी रखेंगे।
* यह ध्यान रखा जाएगा कि राष्ट्रहित में फैसले लेने वाले अधिकारियों के मनोबल को बेबुनियाद शिकायतों और गैर जरूरी अदालती कार्रवाइयों से नुकसान न पहुंचे।
* लोकपाल बिल लोकसभा में पास हुआ। राज्यसभा में पास करने में अन्य पार्टियां मदद करें।
* हाथ से मैला उठाने पर रोक लगेगी।
* दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकास पथ पर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।
* राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ प्रधानमंत्री का भाषण।
Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.
|
0 comments:
Post a Comment