Latest:

प्रधानमंत्री का लाल किले से भाषण (मुख्य अंश)


देश अपना 66 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया।

जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद लाल किले से 9 बार देश को संबोधित करने वाले वे 9वें प्रधानमंत्री हैं। पेश है प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश :

* लाकिलफहरायतिरंगा, लाकिलर 9वीबाफहरायतिरंगा।
* प्रधानमंत्री ने किया सलामी गारद का निरीक्षण
* लाल किले पर प्रधानमंत्री का भाषण।
* स्वतंत्रता दिवस लोकतंत्र की कामयाबी का दिन।
* दुनियाभर में आर्थिक संकट, आर्थिक संकट से भारत भी प्रभावित।
* मंदी से बचने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी।
* जीडीपी 6.5 प्रतिशत से ज्यादा का लक्ष्य।
* खराब मानसून ने बढ़ाई परेशानी।
* देश के पास अनाज का पर्याप्त स्टॉक।
* मनरेगा से 8 करोड़ लोगों को रोजगार।
* बच्चों में कुपोषण बड़ी चुनौति।
* साल भर में सरकार ने 51 हजार स्कूल खोले।
* अग्नि 5 का परीक्षण देश के लिए बढ़ी सफलता।
* राजीव गांधी बिजली विद्युतिकरण योजना से एक लाख गांवों को मिली बिजली।
* अगले पांच सालों में हर घर को बिजली का लक्ष्य।
* लाखों किसानों को कम ब्याज पर मिल रहा है कर्ज।
* 12 करोड़ बच्चों को मिड डे मिल।
* गरीबों को दवाएं मुफ्त देने की योजना पर काम जारी।
* रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
* स्कील डेवल्पमेंट अथॉरिटी बनेगी। पांच साल में आठ करोड़ लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग।
* विदेशी निवेश पर कड़े फैसले लेंगे।
* आधार कार्ड के लिए अब तक 20 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
* राजीव आवास ऋण योजना शुरू करेंगे। घर बनाने के लिए ब्याज में छूट देंगे।
* हर गांव में पहुंची बैंक। 2 साल में हर घर में होंगे बैंक खाते। बैंक से देंगे बुजुर्गों को पेंशन।
* आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत।
* नक्सलवाद अभी भी गंभीर समस्या।
* असम में हुई हिंसा निंदनीय, ऐसी घटनाएं फिर नहीं होने देंगे।
* मंगल ग्रह पर यान भेजेगा भारत।
* देश के अंदर कई ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जो हमारे आर्थिक विकास में बाधा पहुंचा रही हैं।
* आम राजनीतिक सहमति के अभाव में हम तेज आर्थिक विकास के लिए देश में अनुकूल वातावरण नहीं बना पा रहे हैं।
* लोकसेवकों के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने तथा उसमें भ्रष्टाचार कम करने की कोशिशें जारी रखेंगे।
* यह ध्यान रखा जाएगा कि राष्ट्रहित में फैसले लेने वाले अधिकारियों के मनोबल को बेबुनियाद शिकायतों और गैर जरूरी अदालती कार्रवाइयों से नुकसान न पहुंचे।
* लोकपाल बिल लोकसभा में पास हुआ। राज्यसभा में पास करने में अन्य पार्टियां मदद करें।
* हाथ से मैला उठाने पर रोक लगेगी।
* दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकास पथ पर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।
* राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ प्रधानमं‍त्री का भाषण।



Note : Candidate can get any other information or Jobs Openings, Results, Education, News, Admissions, Date Sheet etc. directly in his/her inbox by subscribing his/her e-mail id in the form give below.



0 comments:

Post a Comment

Like us on facebook